नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की संभावित तीसरी लहर की चर्चा के बीच दूसरी लहर (Corona second wave) थोड़ी कमजोर हुई है, लेकिन खत्म नहीं हुई है. अभी भी रोजाना 38 से 40 हजार नए कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38,792 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 624 संक्रमितों की जान गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बताता है कि पिछले डाटा की तुलना में 2832 एक्टिव केस कम हुए हैं.


देश का कोरोना बुलेटिन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल केस:  3,09,46,074
कुल ठीक: 3,01,04,720
वैक्सीन   : 38,76,97,935 
इसी तरह बीते 24 घंटे में 37,14,441 लोगों को जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine ) लगाई गई. 


ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण Kanwar Yatra 2021 रद्द, उत्‍तरांखड सरकार ने लिया फैसला


कोरोना संक्रमण के कुल मामले


कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 9 लाख 46 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.


चिंता की बात 


लाखों लोग कोविड की दूसरी लहर की भयावहता के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस बावत चिंता जता चुके हैं. वहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशन और मार्केट में बढ़ती भीड़ पर चिंतित है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर दिख रही है. देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच केरल-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33% है जबकि रिकवरी रेट 97% से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.5% से कम हैं. कोरोना के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.


(एएनआई इनपुट के साथ)


LIVE TV