Covid-19 Update: लगातार तीसरे दिन कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 3999 लोगों की गई जान, 3.43 नए केस आए सामने
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौत का तांडव लगातार तीसरे दिन भी जारी है और पिछले 24 घंटे में 3999 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है, जबकि 3 लाख 43 हजार 288 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरल (Coronavirus) की दूसरी लहर का तांडव देशभर में जारी है और रोजाना करीब 4 हजार लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. कोविड-19 के नए मामलों (Covid-19 New Cases) में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है.
24 घंटे में कोरोना से गई 3999 लोगों की जान
भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटे में 3999 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 4120 लोगों की जान गई थी, जबकि बुधवार को देशभर में 4205 लोगों की मौत हुई थी. जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है.
देशभर में 24 घंटे में 343288 नए केस आए सामने
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 43 हजार 288 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3999 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 120 हो गई है, जबकि 2 लाख 62 हजार 350 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
5 दिनों से कम आ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आई है और 5 दिनों से औसत करीब 3.5 लाख मामले सामने आ रहे हैं, जबकि उसके पहले 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 3.62 लाख नए मामले सामने आए थे. इससे पहले बुधवार को 3.48 लाख, मंगलवार को 3.29 लाख और सोमवार को 3.66 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 4.03 लाख लोग संक्रमित हुए थे.
2 करोड़ से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 44 हजार 931 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 73 हजार 367 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 37 लाख 10 हजार 403 लोगों का इलाज चल रहा था.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 42582 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42582 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 850 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. इससे पहले राज्य में बुधवार को 46781 नए केस सामने आए थे और 816 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में इस समय कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 54535 मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 88.34 प्रतिशत पहुंच गई है.
लाइव टीवी