Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं मुंबई प्रशासन ने तीन दिन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centres) बंद रखने का फैसला लिया है. प्रशासन का कहना है कि वैक्सीन की कमी के चलते यह कदम उठाना पड़ा है. राज्य सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के चौथे चरण को लेकर भी हाथ खड़े कर दिए हैं. सरकार ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं और जब तक कम से कम पांच दिनों का स्टॉक नहीं आ जाता टीकाकरण शुरू नहीं होगा.
मुंबई में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की किल्लत पिछले कई से देखी जा रही है. लगभग हर रोज कोई न कोई टीका केंद्र बंद रहता है. हाल ही में टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स पहुंचे अधिकांश लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का कहना है कि अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जैसे ही वैक्सीन आएगी, लोगों को फोन, मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा. BMC ने ट्वीट कर लोगों से सहयोग की अपील की है.
Owing to non-availability of vaccine stock, no vaccination will be conducted at any Govt/BMC/Pvt CVC for the next 3 days (30 Apr-2 May)
All efforts are being made to make more stock available & resume the drive
We urge Mumbaikars to cooperate with BMC https://t.co/sqqp1m7daE
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 29, 2021
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्र की ओर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई है गई. इसके अलावा, सीरम इंस्टीट्यूट को कोरोना वैक्सीन का जो ऑर्डर दिया है, उसके भी एक मई तक पहुंचने की संभावना बेहद कम है. इसलिए 18+ वाले लोगों को फिलहाल वैक्सीन नहीं लग पाएगी. सरकार का कहना है कि जल्द से जल्द वैक्सीन प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है फिर भी 15 मई के आसपास से युवाओं का टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा. उधर, सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मिनी लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ा दिया है.
पुणे में भी वैक्सीन की कमी के चलते कई टीका केंद्रों को बंद किया गया है. पुणे के पिपरी-चिचंवड़ इलाके में 60 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से महज 8 ही काम कर रहे हैं. वैक्सीन की कमी का हवाला देकर प्रशासन ने 52 वैक्सीनेशन सेंटर को बंद किया गया है. मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. यहां भी संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है.