देश में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम 16 मार्च से शुरू हो रहा है. इस आयु वर्ग के बच्चें के लिए फिलहाल बायोलॉजिकल ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बिवैक्स ही लगेगी.
Trending Photos
Corona Vaccination for Children: देश में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम 16 मार्च से शुरू हो रहा है. इस आयु वर्ग के बच्चें के लिए फिलहाल बायोलॉजिकल ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बिवैक्स ही लगेगी. हालांकि अभी तक ये वैक्सीन सभी सेंटर्स तक नहीं पहुंची है.
इस वैक्सीन की सप्लाई में शुरुआत में ही अड़चन आ रही है. इसलिए फिलहाल चुनिंदा सेंटर्स पर ही यह वैक्सीन लगाए जाने का फैसला लिया गया है. 16 मार्च से शुरु हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination)को सरकार टोकन एक्टिविटी कह रही है. सरकार का कहना है कि हर सेंटर पर वैक्सीन पहुंचने में अभी वक्त लगेगा.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में केंद्र सरकार के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहले दिन वैक्सीन लगेगी. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में कोविन पोर्टल पर 12-14 साल के बच्चों को रजिस्टर करने में समस्या आ सकती है. दरअसल पोर्टल में बच्चों के हिसाब से और कोर्बीवैक्स corbevax वैक्सीन को जोड़ने का प्रोसेस अभी चल रहा है.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: फारूक अब्दुल्ला ने फिर छिड़का कश्मीरी पंडितों के घावों पर नमक, कह दी ये चुभने वाली बात
बच्चों की उम्र वैरिफाई करने का काम सेंटर पर मौजूद वैक्सीनेटर को करना होगा. इसके लिए स्कूल के सर्टिफिकेट या कोई मान्य डॉक्यूमेंट दिखाना होगा. इसके बाद कुछ दिनों में कोविन पोर्टल तैयार हो जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में दिल्ली सरकार के 105 सेंटर पर ये टीका (Corona Vaccination for Children) लगाया जाएगा. हालांकि 16 मार्च को सब सेंटर्स पर शुरुआत होना मुश्किल है.
LIVE TV