नई दिल्ली: नए साल पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का 'गिफ्ट' मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. कोरोना (Corona) से लड़ाई में ये बड़ी जीत होगी. सूत्रों के मुताबिक भारत में आज ही 'कोविशील्ड' वैक्सीन (Covishield) को मंजूरी मिल सकती है. शुरुआत में इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जाएगी.


यूके ने दी मंजूरी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक में भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर निर्णय होना है. चूंकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) और एस्ट्रोजेनेका (AstraZeneca) की भारत के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को यूके ने मंजूरी दे दी है, इसलिए भारत में भी मंजूरी मिलने की उम्मीद ज्यादा है.


VIDEO



4 से 5 करोड़ खुराक तैयार


बता दें, भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन पेश करने की जरूरत के मद्देनजर एसआईआई (SII) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एस्ट्रोजेनका के साथ कोविशील्ड (covishield vaccine) के निर्माण के लिए भागीदारी की थी. SSI ने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल के लिए डीजीसीआई (Drugs Controller General of India) के पास आवेदन किया है. हाल ही में SSI के सीईओ अदार पूनावालापूनावाला ने कहा था, ‘हम पहले ही टीके की 4 से 5 करोड़ खुराक का निर्माण कर चुके हैं. लॉजिस्टिक्स के मुद्दों की वजह से शुरुआत में टीके को पेश करने की रफ्तार धीमी रहेगी. हालांकि, एक बार चीजें व्यवस्थित होने के बाद हम तेजी से टीका ला सकेंगे.’


यह भी पढ़ें: New Year पर मिलने जा रहा Corona Vaccine का गिफ्ट! जानें Corona Vaccination Process


न्यूमोसिल वैक्सीन भी तैयार 


सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के  सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया था कि कंपनी ने बच्चों के लिए देश में पहली बार बनी वैक्सीन न्यूमोसिल (Pneumosil Vaccine) भी पेश कर दी है. कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 के टीके (Corona Vaccine) का उत्पादन सरकार की ओर से आने वाली कुल मांग पर निर्भर करेगा. SSI की योजना अगले साल मार्च तक टीके का मासिक उत्पादन 10 करोड़ खुराक तक करने की है. ज्यादातर उत्पादन भारत को मिलेगा. हालांकि, वैश्विक पहल कोवैक्स के तहत कुछ टीकों को अन्य देशों को भी दिया जाएगा. 


LIVE TV