नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) का टीका कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है और मृत्युदर को 98 प्रतिशत घटाता है. सरकार ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए. 


AFMC ने वैक्सीन पर की स्टडी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट की वजह से देश में महामारी की दूसरी लहर आई थी. सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) ने इस लहर पर स्टडी कर रिपोर्ट तैयार की है. यह स्टडी 15 लाख चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर की गई. 


टीका लगवाने वालों को मिली सुरक्षा


डॉ पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का टीका लगवाया था. उनमें कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान 93 प्रतिशत सुरक्षा देखी गई. साथ ही मृत्युदर में भी 98 प्रतिशत की कमी देखी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से संक्रमण कम होता है लेकिन यह पूर्ण गारंटी नहीं है.


ये भी पढ़ें- Sputnik V vaccine की किल्लत होगी दूर, भारत में निर्मित टीके की जल्द होगी सप्लाई


'टीका लगवाने पर भी सजग रहें'


उन्होंने कहा, 'कोई टीका यह गारंटी नहीं देता कि संक्रमण नहीं होगा लेकिन इससे बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है. मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया सजग रहें, सतर्क रहें और हमारे टीकों पर भरोसा रखने के साथ ही आने वाले हफ्तों और महीनों को लेकर सावधान रहें.'


LIVE TV