Indian Army को मिली मीडियम रेंज की मिसाइलें, इजरायली तकनीकी के इस्तेमाल से बनी बेहद खतरनाक
Advertisement

Indian Army को मिली मीडियम रेंज की मिसाइलें, इजरायली तकनीकी के इस्तेमाल से बनी बेहद खतरनाक

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मिसाइलों को आगे प्रणाली से जोड़ने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड को भेजा जाएगा. क्रास भारत के कल्याणी समूह और इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उपक्रम है.

तस्वीर: IANS

नई दिल्ली/हैदराबाद: कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (क्रास) ने भारतीय थलसेना और वायुसेना के लिए सतह से हवा में मार करेनवाली मध्यम दूरी की मिसाइल की पहली खेप मंगलवार को प्रदान की. आगामी वर्षों में थलसेना और वायुसेना को इस तरह की एक हजार से अधिक मिसाइल किट दी जानी हैं. 

  1. मीडियम रेंज की मिसाइलों की पहली खेप भारत को मिली
  2. क्रास कंपनी ने बनाई हैं ये मिसाइलें
  3. आर्मी के साथ एयरफोर्स को भी मिलेगी ताकत

इजरायली कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मिसाइलों को आगे प्रणाली से जोड़ने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड को भेजा जाएगा. क्रास भारत के कल्याणी समूह और इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उपक्रम है. 

ये भी पढ़ें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन खोने पर ऐसे पाएं वापस, वर्ना इस ट्रिक से डिलीट कर सकते हैं सारा डाटा

समय से पहले आपूर्ति

कल्याणी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि रक्षा उत्पादों के वैश्विक विनिर्माण के लिए यह एक नए युग और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता की शुरुआत है. उन्होंने कहा, 'हमें ऑर्डर की आपूर्ति निर्धारित समय से पहले होने का विश्वास है.

Trending news