नई दिल्ली: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिली एसपीजी सुरक्षा (SPG Security) हटने के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) को गांधी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. CRPF ने गांधी परिवार की पर्याप्त सुरक्षा के लिए 6 कंपनियों को तैनात किया है लेकिन CRPF के सामने सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उसके पास उतने बुलेट प्रूफ कार की कमी है ऐसे में CRPF ये चाहती है कि उसे SPG की बुलेट प्रूफ कार तुरंत मुहैय्या करा दी जाए.
ज़ी न्यूज़ (Zee News) को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ CRPF ने SPG और गृह मंत्रालय से गुजारिश की है उनको SPG वाली बुलेट प्रूफ़ कार दे दी जाए.
CRPF के एक अधिकारी के मुताबिक SPG की बुलेट प्रूफ कार काफी एडवांस्ड हैं और बाकी कारो के मुक़ाबले काफ़ी कम्फ़र्टेबल है.इससे पहले जब सीआरपीएफ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी हटाकर सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी तब भी सीआरपीएफ ने एसपीजी के द्वारा तैनात की गई बुलेटप्रूफ गाड़ियों को ही अपने कब्ज़े में लेने की गुजारिश की थी जो सरकार ने मंजूर कर ली थी.
सोनिया गांधी के 10, जनपथ स्थित आवास पर इजरायली एक्स- 95, एके सीरीज और एमपी- 5 बंदूकों के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडो की 2 टुकड़ी ने अपना सुरक्षा का जिम्मा पहले ही संभाल लिया है. इसी तरह का एक दस्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के तुगलक लेन स्थित आवास और प्रियंका के लोधी एस्टेट में स्थित आवास पर तैनात किया गया है.