CRPF claims 49 terrorists killed in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल एक जनवरी से अब तक कुल 49 आतंकवादी ढेर किए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान 71 आतंकवादियों को पकड़ा गया है, जबकि तीन चरमपंथियों ने आत्मसमर्पण किया है.


अप्रैल में 8 मारे गए, 10 गिरफ्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अप्रैल महीने में ऑपरेशन में आठ आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि CRPF समेत सुरक्षाबलों ने 10 को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह भी बताया कि हाल के अभियानों के दौरान नौ अप्रैल को अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है, 10 अप्रैल को श्रीनगर में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक विदेशी आतंकवादी समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया है.


311 विद्रोहियों को पकड़ा


उन्होंने आगे बताया कि इस अवधि के दौरान पूर्वोत्तर में 311 विद्रोहियों को पकड़ा गया है, जबकि 55 ने आत्मसमर्पण किया है. अधिकारियों ने वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि एक जनवरी से अब तक माओवादी विरोधी अभियानों में 6 माओवादी मारे गए हैं, जबकि 183 पकड़े गए हैं और 204 ने आत्मसमर्पण किया है.



अमरनाथ यात्रा में होगी कड़ी सुरक्षा


CRPF के अधिकारियों ने यह भी कहा कि दो साल के अंतराल के बाद इस साल 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बल पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगा. उन्होंने कहा कि बल तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगा और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए रणनीति तैयार करेगा. CRPF इस यात्रा के विभिन्न पड़ावों या बेस पर और पवित्र गुफा के इलाके में सुरक्षा प्रदान करने के लिए नोडल एजेंसी है. 


इसे भी पढ़ें: PoK Gangrape Survivor: PoK की गैंगरेप पीड़िता की आपबीती; पीएम मोदी से लगाई गुहार


बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद


अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी. इस साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की ओर से पवित्र गुफा के दर्शन करने की उम्मीद है, क्योंकि वर्ष 2020 और 2021 के दौरान कोविड महामारी के कारण तीर्थयात्रा का आयोजन नहीं किया गया था. (इनपुट: IANS)


LIVE TV