अनंतनाग में CRPF जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत
Advertisement
trendingNow1566315

अनंतनाग में CRPF जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

अनंतनाग में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

अरविंद 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे...(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अनंतनाग: अनंतनाग में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 40वीं बटालियन के एम. अरविंद अनंतनाग के सदर इलाके में अपने आवास पर मृत पाए गए. 

अरविंद 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे. वह 14 अगस्त को छुट्टी से वापस लौटे थे. उनका परिवार 20 अगस्त को वापस लौटा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा जीवन में कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. जांच के आदेश दिए गए हैं. 

CRPF जवान ने कश्‍मीरी दिव्‍यांग बच्‍चे को अपने हाथ से खिलाया खाना, इंटरनेट पर छाया Video

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इसमें कोई साजिश नहीं है. सोशल मीडिया पर कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस घटना का कारण रहने की खराब परिस्थितियां हैं, जो गलत है.’

 

अधिकारी ने बताया कि मृतक अधिकारी तमिलनाडु के कोयंबटूर का निवासी था. शव को उनके गृह निवास भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कथित आत्महत्या के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news