बांग्लादेश में प्रवेश के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'बुलबुल', अब तक 2 की मौत
मछली पकड़ने वाली सभी नावों और जहाजों को अगली सूचना तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Trending Photos

ढाका: चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' (Cyclone Bulbul) बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. मौसम अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है.
मौसम विभाग के निदेशक शमसुद्दीन अहमद के हवाले से बीडीन्यूज24 ने रविवार की सुबह बताया कि समुद्री बंदरगाहों को स्थानीय सावधानी संकेत संख्या-3 फहराने की सलाह दी गई है.
West Bengal: Water-logging in parts of Kolkata following rainfall in the region due to #CycloneBulbul. pic.twitter.com/nC5fbe6aIo
— ANI (@ANI) November 10, 2019
मछुआरों को सावधानी बरतने की सलाह
शनिवार की रात भूस्खलन के बाद, विभाग ने मोंगला और पायरा के समुद्री बंदरगाहों को 'ग्रेट डेंजर सिंग्नल नंबर-10' फहराने की सलाह दी है. उत्तरी खाड़ी में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं और जहाजों को अगली सूचना तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
‘बुलबुल’ ने मचाई तबाही, PM मोदी ने ममता बनर्जी से की बात, कहा- हर संभव मदद करेंगे
इसी बीच, तूफान के तटीय क्षेत्र में तांडव से बांग्लादेश के पटुआखाली जिले में घर में पेड़ गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई है और खुलना में भी एक अन्य व्यक्ति मारा गया है.
ये वीडियो भी देखें:
More Stories