चक्रवात फोनी ने तबाह कर दिया था घर, अब शौचालय में रहने को मजबूर हुआ परिवार
Advertisement
trendingNow1527863

चक्रवात फोनी ने तबाह कर दिया था घर, अब शौचालय में रहने को मजबूर हुआ परिवार

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) परियोजना निदेशक ने कहा है कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि चक्रवात के बाद देराबिश खंड में एक परिवार शौचालय में रह रहा है. चक्रवात क्षतिपूर्ति अनुदान के अलावा अलग से आवास अनुदान परिवार को जल्द प्रदान किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक दलित व्यक्ति ने केंद्र के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के तहत आवंटित एक शौचालय को अपना घर बना लिया है क्योंकि उसका कच्चा मकान चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ में धवस्त हो गया था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. चक्रवाती तूफान जिले में गत तीन मई को आया था. दरअसल, रघुदेईपुर गांव निवासी खिरोड जेना (58) एक भूमिहीन दैनिक मजदूर है. वह सात फुट गुणे छह फुट के शौचालय में अपनी पत्नी और दो पुत्रियों के साथ रह रहा है.

जेना ने कहा, ‘‘चक्रवात ने मेरा मकान नष्ट कर दिया, लेकिन पक्का शौचालय बच गया था. मेरा और कोई ठिकाना नहीं है. मुझे दो वर्ष पहले जो शौचालय आवंटित हुआ था वह अब मेरा आश्रय बन गया है. मुझे नहीं पता कि हम यहां कब तक रहेंगे.’’ जेना ने कहा कि चक्रवात के बाद से उनका जीवन पूरी तरह से बिखर गया है. उन्होंने कहा कि उनके पास मकान फिर से बनाने का कोई संसाधन नहीं है और मकान फिर से बनाने के लिए चक्रवात क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

जेना ने कहा, ‘‘जब तक अधिकारी मुझे चक्रवात क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रदान नहीं करते शौचालय मेरा आश्रय रहेगा. चूंकि शौचालय खाली नहीं है इसलिए हम खुले में शौच जाने के लिए बाध्य हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना या बीजू पक्का घर योजना के तहत आवास अनुदान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अनुदान मुझे नहीं मिला. चक्रवात से मेरा घर बच गया होता यदि मेरा कच्चा घर सरकारी सहायता से पक्का बन गया होता. हालांकि, वैसा नहीं हुआ.’’

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए), परियोजना निदेशक दिलीप कुमार परिदा ने कहा, ‘‘यह हमारे संज्ञान में आया है कि चक्रवात के बाद देराबिश खंड में एक परिवार शौचालय में रह रहा है. चक्रवात क्षतिपूर्ति अनुदान के अलावा अलग से आवास अनुदान परिवार को जल्द प्रदान किया जाएगा.’’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news