Cyclone fengal to hit Puducherry Tamil Nadu: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठा फेंगल तूफान शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा. मौसम विभाग (IMD) ने इसके मद्देनजर कुछ राज्यों में RED अलर्ट जारी किया है. साइक्लोन को ट्रैक कर रही मौसम एजेंसियों के मुताबिक तूफान अभी चेन्नई से करीब 175 किमी दक्षिण-पूर्व में है. जब तूफान टकराएगा तो उस दौरान 90 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में संभलकर!


फेंगल पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. वीकेंड यानी 30 नवंबर की दोपहर करीब तीन से चार बजे तक ये चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट को पार करेगा. उस समय तूफानी हवा की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है. 


उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में तूफान का असर आज सुबह से देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. बाढ़ जैसे हालातों के बीच फसलों को नुकसान पहुंचा है. करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह डूब चुकी है.


पढ़ें- मौसम अपडेट: नवंबर में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में क्या होगा? IMD ने बता दिया


बचाव के क्या है इंतजाम


मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है. एहतियातन स्कूल कॉलेज, मॉल और बाजार बंद कर दिए गए हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा खतरा है. वहां से करीब 13 फ्लाइट डायवर्ट होने की जानकारी आ चुकी है. कुछ फ्लाइट रद्द की गई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है. सब जगह एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम स्टैंड बाय पर तैनात रहेगी.


जिला प्रशासन मुस्तैद


जिला प्रशासन के पास अलग अलग स्थानों में तैनात रहने को कहा गया है. गाड़ियों को भोजन, पीने के पानी और दवाओं सहित जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने की इंतजाम हो चुका है. बाढ़ संभावित इलाकों में फ्लड रिस्पॉन्स टीमें तैनात की हैं. तमिलनाडु ने इमरजेंसी से निपटने के लिए दो टोल फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किए हैं। साथ ही एक व्हाट्स ऐप नंबर 9488981070 भी जारी किया गया है. राज्य ने करीब 2 हजार राहत शिविर तैयार किए हैं. तिरुवरुर और नागपट्टनम जिलों के 6 राहत केंद्रों में 150 से ज्यादा परिवारों के 500 लोगों का इंतजाम किया गया है.


 


महाराष्ट्र में CM की शपथ से पहले वक्फ बोर्ड को झटका, 20 करोड़ का मामला; अफसर नपेंगे?