बीरेंद्र/ बांका:  बिहार के बांका जिला में रजौन थाना क्षेत्र के राजाबर गांव में एक दर्दनाक हादसे में पांच नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा सिलेंडर के फटने से हुआ था.


रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 बच्चों की मौत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक पासवान की पत्नी सीता देवी खाना बना रही थी. इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से चार लड़की और एक लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी मृतक नाबालिग हैं. 


मरने वालों के ये हैं नाम 


मृतकों के नाम अंकुश कुमार (12 वर्ष) , अंशु कुमारी (8वर्ष), सीमा कुमारी (4 वर्ष), शिवानी कुमारी ( 6 वर्ष) की मौत हुई जिनके पिता अशोक पासवान हैं. वहीं सोनी कुमारी ( 3वर्ष) की भी मौत हो गई जिसके पिता का नाम प्रकाश पासवान है. 


यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपये सैलरी वाली कॉरपोरेट जॉब छोड़कर बनीं सफाईकर्मी, इस हादसे से हिल गई थी जिंदगी


रेगुलेटर से गैस का रिसाव


दरअसल, अशोक पासवान की पत्नी सीता देवी अपने घर के बरामदे में रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इसी दौरान रेगुलेटर से गैस का रिसाव होने पर आग लग गया जिसमें सीता देवी घर से मौके से बाहर निकल गई. 


पूरा मकान मलबे में तब्दील 


बरामदे में पांच बच्चे थे. थोड़ी देर बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया और पांचों मासूमों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबे से पांचों मासूमों के शव को बाहर निकाला है. घटना के कारणों की तफ़्तीश में पुलिस जुटी हुई है.  



लाइव टीवी