1 या 2 नहीं पूरे 5 बार हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस
Advertisement
trendingNow1583949

1 या 2 नहीं पूरे 5 बार हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का हेलिकॉप्टर (Helicopter) किसी हादसे का शिकार होते-होते रह गया हो.

पेण-बोरगांव में उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया था लेकिन मिट्टी गीली होने की वजह से पहिया फिसल गया

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. रायगढ़ जिले के पेण में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचा है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले में कर्जत की सभा खत्म करने के बाद वह पेण में जनसभा को संबोधित करने आए थे. पेण-बोरगांव में उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया था, लेकिन मिट्टी गीली होने की वजह से पहिया फिसल गया. इसके चलते हेलिकॉप्टर के पायलट (pilot) ने कुछ पलों के लिए कंट्रोल खो दिया था, हालांकि कुछ पल में ही पायलट ने हेलिकॉप्टर को काबू में कर लिया. हेलिकॉप्टर (Helicopter) में उस वक्त मुख्यमंत्री (CM) के अलावा उनका पीए, इंजीनियर, पायलट और को-पायलट थे. पुलिस अधीक्षक अनिल पारसकर का कहना है कि मुख्यमंत्री समेत सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का हेलिकॉप्टर (Helicopter) किसी हादसे का शिकार होते-होते रह गया हो. यहां हम आपको ऐसे 5 हादसे बता रहे हैं जब लोगों की सांस अटक गई थी और मुख्यमंत्री फडणवीस (CM Fadnavis) हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter accident) में बाल-बाल बच गए थे.

लातूर: 25 मई 2017
25 मई 2017 को निलंगा से लातूर जाते हुए हेलिकॉप्टर हादसा टला था. बिजली के खंभे की तार-केबल लगने से हेलिकॉप्टर गिरा था. उस समय हेलिकॉप्टर ज्यादा उंचाई पर नहीं था. इसलिए सीएम फडणवीस और उनके साथ के लोग बच गए थे.

अलिबाग: 7 जुलाई 2017
अलिबाग के प्रोग्राम से सीएम फडणवीस मुंबई की तरफ निकले थे. दोपहर दो बजे डोलवी के JSWD कंपनी के हेलीपैड से हेलिकॉप्टर उड़ने वाला था. सीएम फडणवीस हेलीपैड पर पहुंचे ही थे. लेकिन उसमें बैठने से पहले ही हेलिकॉप्टर ने टेक ऑफ किया था. यह बात जब सीएम फडणवीस के सुरक्षाकर्मी को पता चली तब आगे का हादसा टला.

देखें लाइव टीवी

नासिक: 9 दिसंबर 2017
नासिक में सीएम देवेंद्र फडणवीस का हेलिकॉप्टर उड़ान के बाद नीचे उतारा गया. हेलिकॉप्टर में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. कुछ लोगों को नीचे उतारने के बाद मंत्री गिरीश महाजन और सीएम फडणवीस औरंगाबाद के लिए निकले.

भाईंदर: 11 जनवरी 2018 
सीएम भाईंदर के विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. एक स्कूल के ग्राउंड पर फडणवीस का हेलिकॉप्टर उतरने वाला था. हेलिकॉप्टर नीचे उतरते समय पायलट को केबल दिखाई दी. जिसके बाद पायलट तुरंत हेलिकॉप्टर को उंचाई पर लेकर गया और हादसा टल गया.

रायगढ़-पेण: 11 अक्टूबर 2019
पेण-बोरगांव में उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया था लेकिन मिट्टी गीली होने की वजह से पहिया फिसल गया. इसके चलते हेलिकॉप्टर के पायलट ने कुछ पलों के लिए कंट्रोल खो दिया था.
हालांकि कुछ पल में ही पायलट ने हेलिकॉप्टर को काबू में कर लिया.

Trending news