जोधपुर में देचू पुलिस थाना क्षेत्र के लोड़ता हरिदासोता गांव के पास एक साथ 11 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इन 11 लोगों में चार महिलाओं, दो बच्चों और 5 पुरुषों की डेडबॉडी शामिल है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
Trending Photos
अरुण, जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देचू पुलिस थाना क्षेत्र के लोड़ता हरिदासोता गांव के पास एक साथ 11 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इन 11 लोगों में चार महिलाओं, दो बच्चों और 5 पुरुषों की डेडबॉडी शामिल है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. इसके अलावा फॉरेंसिक जांच के लिए टीम को बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. ये सभी मृतक लोग एक ही कमरे में सो रहे थे.
ये 11 लोग पाकिस्तानी शरणार्थी बताए जा रहे हैं. ये सभी यहां खेती का काम करते थे. पाकिस्तान से विस्थापित हुए लोगों के लिए काम करने वाले संगठन के नेता हिंदू सिंह सोढा भी लोड़ता हरिदासोता गांव पहुंचने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना पर ट्वीट करते लिखा है:
जोधपुर देचू में एक दर्जन पाक विस्थापित नागरिकों की मृत्यु @ashokgehlot51 की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है!
मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 5 बच्चे हैं। एक के बाद एक, प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं!
सरकार त्वरित कार्यवाही कर तथ्यों को सामने लाए!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2020
ये भी पढ़े- UP में 'ऑपरेशन मुख्तार', विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी राकेश पांडे ढेर
बता दें कि वारदात की जगह पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है. इन पाकिस्तानी शरणार्थियों में एक शख्स बाहर का रहने वाला है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
LIVE TV