देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, इन 5 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भारत (India) में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 91,39,865 केस मिले हैं. इस वक्त देश में कुल एक्टिव केस 4,43,486 हैं जबकि 85,62,641 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 511 लोगों की मौत हुई जबकि 41 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए.
भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 91,39,865 केस मिले हैं. इस वक्त देश में कुल एक्टिव केस 4,43,486 हैं जबकि 85,62,641 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,33,738 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना से रिकवरी रेट (Recovery Rate) 93.68 प्रतिशत हैं जबकि मृत्यु दर (Mortality Rate) 1.46 फीसदी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,059 नए मामले सामने आए हैं जबकि 511 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि 41,024 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 1400 रुपये दो, Corona पर मनचाही रिपोर्ट लो! ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
वहीं दिल्ली (Delhi) में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 7 दिनों में कुल 777 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसी नवंबर महीने में हुई मौतों का आंकड़ा 1,870 तक पहुंच गया है. केवल दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 8,391 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 7 दिन में मौत-
22 नवंबर- 121 मौत
21 नवंबर- 111 मौत
20 नवंबर- 118 मौत
19 नवंबर- 98 मौत
18 नवंबर- 131 (सबसे ज्यादा)
17 नवंबर- 99 मौत
16 नवंबर- 99 मौत
गौरतलब है कि 7 नवंबर को पिछली बार देश में कोविड के मामले 50 हजार से ऊपर गए थे. महाराष्ट्र अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां फिलहाल 82,521 सक्रिय मरीज हैं जबकि 46,623 मरीज इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में 16,51,064 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं.
इसके बाद सबसे ज्यादा मामलों में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का स्थान आता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी नहीं दिखाई दे रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डेटा के मुताबिक, भारत में एक दिन में रविवार को 8,49,596 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ कुल नमूनों की जांच की संख्या 13,25,82,730 हो गई.
LIVE TV