Trending Photos
जम्मू: आतंकवादियों (Terrorist) की कायराना हरकत का शिकार बने विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) फैयाज अहमद (Fayaz Ahmad) का बेटा भारतीय सेना (Indian Army) में है. अपने पिता और मां की मौत से बेटे को गहरा आघात लगा है और वह चाहता है कि उसकी खुशियों को आग लगाने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द जहन्नुम भेजा जाए. इस आतंकी हमले में एसपीओ फैयाज की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आतंकवादियों ने पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम (Hariparigam) में रविवार रात को SPO फैयाज अहमद के घर पर हमला बोला था. आतंकियों ने जबरदस्त गोलीबारी की थी, जिसमें विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.
Terrorists unabashedly attacked SPO Fayaz Ah Bhat, F/O of a proud #IndianArmy soldier & his family at Hariparigam, close to Wagahom toll plaza. Soldier's father & mother lost the battle with life & sister is critical.
Security Forces at location. Details awaited.#Kashmir@adgpi https://t.co/bUHgDUhu5w— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) June 27, 2021
ये भी पढ़ें -Pakistan के मंत्री बोले- Osama bin Laden एक आतंकी; फिसल गई थी पीएम Imran Khan की जुबान
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे हरिपरिगाम स्थित एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एसपीओ और उसकी पत्नी राजा बेगम ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बेटी रफिया को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. इससे पहले जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुए दो धमाकों में वायुसेना के दो जवान घायल हो गए थे. पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ था.
घाटी में सुरक्षा बलों के अभियान के चलते आतंकवादियों के पैर उखड़ने लगे हैं. इसलिए वह दहशत कायम करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद की हत्या कर आतंकवादी से संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस या सेना से रिश्ता रखने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.