DNA: बांग्लादेश का बदल जाएगा नाम और निशान? मोहम्मद यूनुस के फैसले किधर इशारा कर रहे
Advertisement
trendingNow12557412

DNA: बांग्लादेश का बदल जाएगा नाम और निशान? मोहम्मद यूनुस के फैसले किधर इशारा कर रहे

Bangladesh exclusive coverage Zee News: भारत को शत्रु राष्ट्र घोषित करने की अपील क्यों हो रही है. बांग्लादेश का नाम बदलने से क्या होगा? सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इन मांगों के पीछे सिर्फ कट्टरपंथी संगठन हैं या फिर कोई और किरदार? कट्टरपंथियों के जरिए कौन अपना प्लान पूरा करना चाहता है, आइए आपको बताते हैं. 

DNA: बांग्लादेश का बदल जाएगा नाम और निशान? मोहम्मद यूनुस के फैसले किधर इशारा कर रहे

Bangladesh Anti India sentimennts: बांग्लादेश को लेकर ज़ी न्यूज़ की EXCLUSIVE वर्ल्ड कवरेज जारी है. आज आपको बताएंगे कि कैसे बांग्लादेश में दो बड़ी साजिशों को एक साथ अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. बांग्लादेश में आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर ने यूनुस सरकार को एक खत भेजा है. जिसमें अपील की गई है कि यूनुस सरकार, भारत को शत्रु देश घोषित करे. दूसरी ओर बांग्लादेश के ही एक और कट्टरपंथी संगठन गण अधिकार परिषद ने बांग्लादेश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मांग की है. हिज्ब उत तहरीर की मांग है कि भारत को शत्रु देश घोषित कर उसके साथ सभी रिश्ते खत्म किए जाएं. जबकि गण अधिकार परिषद की मांग है कि बांग्लादेश का नया नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ बांग्लास्तान (Islamic Emirate‎ of Banglastan) रखा जाए.

आखिर भारत को शत्रु राष्ट्र घोषित करने की अपील क्यों की जा रही है. बांग्लादेश का नाम बदलने से क्या हासिल होगा और सबसे बड़ा सवाल क्या इन मांगों के पीछे सिर्फ कट्टरपंथी संगठन हैं या फिर कोई और किरदार? कट्टरपंथियों के जरिए कुठ लोग कैसे अपना नैरेटिव सेट करते हुए अपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाते हैं, आइए आपको बताते हैं.

5 अगस्त को शेख हसीना के तख्तापलट से लेकर, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और पाकिस्तान परस्ती तक. बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है. उसके पीछे आपको एक ट्रेंड नजर आएगा. सबसे पहले कथित सिविल सोसाइटी और संगठन किसी भी साजिश पर मांग का पर्दा डालकर आवाज उठाते हैं. उसके बाद कट्टरपंथी और आतंकी उस मांग के लिए हिंसा शुरु कर देते हैं और आखिर में मोहम्मद यूनुस की सरकार और सिस्टम उस कथित मांग को पूरा करना शुरु कर देती है.

साजिश के पीछे मोहम्मद यूनुस के सलाहकारों का गैंग

ये ट्रेंड साफ साफ बताता है कि बांग्लादेश में हो रही हर साजिश के पीछे दरअसल मोहम्मद यूनुस और उनके कथित सलाहकारों का गैंग है. यही ट्रेंड एक बार फिर सामने आया है. मोहम्मद यूनुस सरकार पाकिस्तान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहती है. इसके लिए मोहम्मद यूनुस को भारत से दूरी बनानी होगी. इस दूरी को बनाने के लिए भारत को शत्रु राष्ट्र घोषित करने का एजेंडा सामने रख दिया गया है.

इस एंटी इंडिया नैरेटिव की पहली तस्वीर उस वक्त सामने आ गई थी. जब खालिदा जिय़ा की पार्टी के नेताओं ने भारत में बने कपड़ों को जलाकर, भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की साजिश शुरु की थी. जमात ए इस्लामी ने अगरतला की घटना को लेकर ठाकुरगांव मार्च का ऐलान किया. अब हिज्ब उत तहरीर ने खत लिखकर भारत को शत्रु देश घोषित करने की मांग की है.

इस्लामिक अमीरात ऑफ बांग्लास्तान

इसी तरह आप बांग्लादेश का नाम बदलने की मांग को देखेंगे, तो यहां भी आपको सरकार का हाथ साफ साफ नजर आएगा . दरअसल मोहम्मद यूनुस चाहते हैं कि बांग्लादेश से शेख हसीना का राजनीतिक वजूद खत्म कर दिया जाए. ताकि उनकी सत्ता को मिलने वाली चुनौती कम हो जाए.

इसी लिए सबसे पहले कथित छात्र क्रांति की आड़ में शेख मुजीब की मूर्तियां गिराई गईं. उनके नाम पर सरकारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया. फिर मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना पर भारत से दांव चलने का इल्जाम लगाया और अब इस्लामिक अमीरात ऑफ बांग्लास्तान का शिगूफा छेड़ा गया है.

मोहम्मद यूनुस को पता है इस्लामिक अमीरात वो झुनझुना है. जिसे दिखाकर वो ना सिर्फ कट्टरपंथियों के बीच अपनी पैठ बढ़ा सकते हैं. कट्टरपंथियों को अपने इशारों पर नचा सकते हैं, बल्कि कट्टरपंथियों का इस्तेमाल शेख हसीना के समर्थकों के खिलाफ भी कर सकते हैं.

ऐसी साजिशों के जरिए मोहम्मद यूनुस एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं. पहला वो ये संदेश देंगे कि जनता की मांग पर भारत से अलग हुए और पाकिस्तान का हाथ पकड़ा और दूसरा वो प्रोजेक्ट करेंगे कि बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा के पीछे कट्टरपंथी हैं ना कि उनका सिस्टम

दोहरी साजिश 

एक तरफ एंटी इंडिया नैरेटिव को हवा दी जा रही है तो दूसरी तरफ हिंदुओं पर अत्याचार का सिलसिला बढ़ रहा है. अब आरोप लग रहे हैं कि बांग्लादेश में जोर जबर्दस्ती से हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. यानी हिंदुओं का वजूद मिटाने की जो आशंका पहले जाहिर की जा रही थी. अब बांग्लादेशी कट्टरपंथी उसे हकीकत की शक्ल देना चाहते हैं.

चटगांव में हिंदू बस्ती में आगजनी. सुमनगंज में हिंदुओं पर हमला. यूनिवर्सिटी से हिंदू प्रोफेसर हटाए गए. हिंदू त्योहारों पर हिंसा का एक-एक एपिसोड सब स्क्रिप्टेड है. बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ संगठित हिंसा की ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

अब हिंदुओं के वजूद को निशाना बनाने वाली साजिश को लेकर दावा सामने आया है, जिसमें ये कहा गया है कि ताकत के जोर पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करना. उन्हें मुसलमान बनाना. ये शुरु से ही बांग्लादेश के कट्टरपंथियों और उनके सर परस्त मोहम्मद यूनुस का प्लान था. जिसके लिए सिलसिलेवार तरीके से साजिशों के तार बुने गए थे.

पहले हिंदू त्योहारों पर हिंसा हुई. फिर हिंदुओं के कारखानों-दुकानों को निशाना बनाया. हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेज. फिर हथियारों के जोर पर हिंदुओंं के धर्म परिवर्तन की खबर सामने आई. मोहम्मद यूनुस की सरकार के लिए हिंदू दोहरी परेशानी हैं. एक तो बांग्लादेशी हिंदुओं का भारत से पुराना सांस्कृतिक रिश्ता रहा है. और पारंपरिक तौर पर हिंदू शेख हसीना के वोटबैंक रहे हैं. अगर सामाजिक और राजनीतिक तौर पर हिंदुओं को तोड़ दिया जाता है, तो मोहम्मद यूनुस की दोनों चुनौतियां अपने आप खत्म हो जाएंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news