राहतभरी खबर! दिल्ली में तीसरे दिन कोरोना मामलों में दर्ज की गई गिरावट, रविवार को सामने आए इतने केस
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली. बता दें कि राजधानी में मौत का आंकड़ा और संक्रमण दर भी पहले से घटी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई. रविवार को 18286 नए मामले सामने आए, 28 की मौत हुई और संक्रमण दर 27.87% रहा. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन नए मामलों में कमी देखने को मिली है. बता दें कि राजधानी में मौत का आंकड़ा और संक्रमण दर भी पहले से घटी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 65621 कोरोना टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे में 21846 लोग ठीक हुए.
एक्टिव मामलों में भी दर्ज की गई कमी
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में भी कमी आई है. फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 89,819 है. बीते शनिवार की तुलना में संक्रमण दर घटकर 27.87 फीसदी हो गई है.
कोरोना से मौतों का आंकड़ा
बीते 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,363 हो गया है.
यह भी पढ़ें: UP के चुनावी मैदान में फिर उतरेंगे अमित शाह, प्रचार के लिए BJP ने तैयार किया ये प्लान
दिल्ली में कोरोना का स्टेटस
होम आइसोलेशन में 68,411 मरीज
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.25 फीसदी
रिकवरी दर 93.26 फीसदी
24 घंटे में सामने आए 18,286 केस, कुल आंकड़ा 17,09,970
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 21,846 मरीज, कुल आंकड़ा 15,94,788
4 घंटे में हुए 65,621 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,40,60,063*
(RTPCR टेस्ट 54,141 एंटीजन 11,480)
कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 32,983
कोरोना डेथ रेट- 1.48 फीसदी
LIVE TV