रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'कश्मीर समस्या का हल बातचीत से नहीं निकला तो...'
topStories1hindi553857

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'कश्मीर समस्या का हल बातचीत से नहीं निकला तो...'

राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, वो एक बार बैठ कर बात तो करें. उन्होंने कहा कि जितनी बार मैंने अपील करी है, उतनी बार किसी ने नहीं की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'कश्मीर समस्या का हल बातचीत से नहीं निकला तो...'

कठुआ: जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय के 20 साल पूरे होने पर कारगिल युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने उझ और सांबा में बनाए गए दो ब्रिजों को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ये विडंबना रही है कि आज़ादी के इतने वर्षों के बाद भी सीमाक्षेत्रों का विकास जितना होना चाहिए था नहीं हो पाया. लेकिन, आप सहमत होंगे कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सीमा क्षेत्रों का विकास हुआ है. 


लाइव टीवी

Trending news