आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K में आतंकी घटनाएं न के बराबर हुई हैं: रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस कंधे से कंधा मिलाकर काम कर ही है और जो भी जरूरी कदम है वे उठा रही हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि बुधुवार को लोकसभा में कहा कहा कि आर्टिकल 370 (Article 370) के हटने के बाद आतंकी घटनाएं नहीं के बराबर हुई हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस कंधे से कंधा मिलाकर काम कर ही है और जो भी जरूरी कदम है वे उठा रही हैं. राजनाथ सिंह कांग्रेस सांसद एस. कोडिकुन्नील के सवाल का जवाब दे रहे थे.
कांग्रेस सांसद एस. कोडिकुन्नील ने सदन में कहा था कि जम्मू कस्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले हो रहे हैं, हालात कहां सामान्य है. उन्होंने कहा कि सरकार सदन को गुमराह कर रही है. सरकार को बयान देना चाहिए.
Defence Minister Rajnath Singh answering to Congress MP S Kodikunnil on J&K: Security forces and police are working in coordination and taking appropriate action. Terrorist incidents are close to nil in Kashmir after abrogation of Article 370. Normalcy is fast returning to J&K pic.twitter.com/U6eaShxXPu
— ANI (@ANI) November 27, 2019
कश्मीर में प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर में लगे प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर अपना फैसला बुधवार को सुरक्षित कर लिया. पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्क्रिय कर दिया गया था. वहां तभी से प्रतिबंध लागू हैं.
(इनपुट - एजेंसी)
More Stories