भारत-चीन के बीच तनाव पर सामने आया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कही ये बात
राजनाथ सिंह ने कहा, 'देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. मेरा दिल शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है.'
- भारत-चीन के बीच तनाव पर सामने आया रक्षा मंत्री राजनाथ का बयान
- कहा- देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा
- कहा- मेरा दिल शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है
Trending Photos

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है. चीन के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का बयान सामने आया है.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. मेरा दिल शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है. इस कठिन समय में देश उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है. हमें भारत के वीरों के शौर्य और साहस पर गर्व है.'
राजनाथ ने कहा, 'गलवान में सैनिकों का शहीद होना काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है. हमारे सैनिकों ने कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय साहस और वीरता दिखाई और भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन का बलिदान किया.'
The Nation will never forget their bravery and sacrifice. My heart goes out to the families of the fallen soldiers. The nation stand shoulder to shoulder with them in this difficult hour. We are proud of the bravery and courage of India’s breavehearts.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2020
बता दें कि गलवान घाटी में भारत (India) और चीन (China) के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारी तनाव का माहौल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गलवान घाटी में रात के अंधेरे में हुई झड़पों में कई सैनिक नदी या खाई में गिरने से शहीद हुए. चीनी सैनिक कील लगे डंडों और कंटीले तार लपेटे लोहे की रॉड से लैस थे और पूरी तैयारी के साथ आए थे.
ये भी पढ़ें- लद्दाख हिंसा: रात के अंधेरे में हुई झड़पों में कई सैनिक नदी या खाई में गिरने से शहीद हुए
सूत्रों के मुताबिक भारत के करीब 20 सैनिक शहीद हो गए हैं और चीन को भी करीब-करीब इतना ही नुकसान हुआ है. भारत के जो सैनिक शहीद हुए हैं उनमें एक कर्नल रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. चीन की तरफ से 43 जवान हताहत हुए हैं. हताहतों में मरने वाले और गंभीर रूप से घायलों की संख्या शामिल हैं.
LIVE TV-
More Stories