Air India Hong Kong-Delhi flight returns: एयर इंडिया प्लेन हादसे के बाद लोगों में हवाई यात्रा को लेकर डर का माहौल है. इसी बीच हांगकांग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटना पड़ा.
Trending Photos
Air India flight returns to Hong Kong: एयर इंडिया प्लेन हादसे के बाद लोगों में हवाई यात्रा को लेकर डर का माहौल है. इसी बीच हांगकांग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित फ्लाइट AI315 ने निर्धारित समय पर हांगकांग से उड़ान भरी, लेकिन पायलट द्वारा सिस्टम में संभावित खराबी देखे जाने के बाद उसे बीच हवा में ही वापस लौटना पड़ा.
यात्रियों की कैसी है हालात?
विमान सुरक्षित रूप से हांगकांग में उतरा और सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं. यात्रियों में चिंता जरूर फैल गई. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. तकनीकी टीमें वर्तमान में समस्या का कारण जानने के लिए विमान का निरीक्षण कर रही हैं. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू कर लिया गया है और सभी सुरक्षित हैं. विमान में आई खराबी की जांच जारी है. एयर इंडिया ने घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1511 को शनिवार को उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खराबी आई तो यात्रियों की सांसें थम गईं और वे सहम गए थे. इस दौरान विमान रनवे पर एक घंटे से भी अधिक समय तक खड़ा रहा था
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर उठे सवाल
रविवार को हैदराबाद लैंड करने वाली लुफ्थांसा प्लाइट भी यू-टर्न लेकर जर्मनी लौट गई थी. जिसको लेकर भी कई सारे सवाल उठे थे. हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों पर खूब सारे सवाल उठ रहे हैं. लगातार एयर इंडिया फ्लाइट की आ रही तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों पर भी असर पड़ने वाला है.