मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये भी कहा, 'फ्रंट वॉरियर (Front-warrior ) रहे राकेश जैन के बेटे को सरकार नौकरी देगी. उनके परिवार को जब भी और किसी भी चीज की जरूरत होगी, हम मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.'
Trending Photos
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पूर्वी दिल्ली में तैनात रहे कोरोना योद्धा की मृत्यु के बाद परिजनों से मुलाकात में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मृतक राकेश जैन के परिवार से मुलाकात एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'राकेश जैन हिंदू राव अस्पताल (Hindu Rao Hospital) में लैब टेक्निशियन थे. वो आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करते रहे. किसी की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन इस राशि से उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी.' गौरतलब है कि ड्यूटी पर काम करते हुए राकेश जैन को कोरोना ने शिकार बना लिया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, 'फ्रंट वारियर रहे राकेश जैन के बड़े बेटे ने ग्रेजुएशन पूरा कर ली है अब वो नौकरी की तलाश में हैं. दिल्ली सरकार उनके बेटे को नौकरी भी देगी. जब भी उनके परिवार को किसी भी चीज की जरूरत होगी, हम मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. मैंने उनके परिवार को भरोसा दिया है कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी.'
हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है, हिंदूराव अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन राकेश जैन जी को भी लोगों की सेवा करते हुए कोरोना हुआ और उनका देहांत हो गया।
आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी, भविष्य में भी परिवार के साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/TpoBWTqmV5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2021
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: गर्मी बढ़ने से किसान परेशान, सड़कों पर ईंट-सीमेंट से बना रहे हैं Permanent Shelter
उन्हें 17 जून 2020 को प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 18 जून 2020 को उनका निधन हो गया. राकेश जैन मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे जिन्होंने साल 1988 में नौकरी ज्वाइन की थी. दो साल बाद जून 2022 में उनका रिटायरमेंट था. राकेश जैन अपने पीछे अपनी मां मदन श्री जैन, पत्नी संगीता जैन और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं, जबकि बड़ा बेटा ग्रैजुएशन पूरी कर सर्विस की तैयारी कर रहा है और छोटा बेटा ग्रेजुएशन कर रहा है.
LIVE TV