Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. सीएम ने कहा कि उन्होंने मेरे मंत्रियों को जेल में डाला है, इनका मकसद साफ है. ये दिल्ली में अच्छे काम को नहीं होने देना चाहते.
Trending Photos
CM Arvind Kejriwal Press Conference: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. सीएम ने कहा कि उन्होंने मेरे मंत्रियों को जेल में डाला है, इनका मकसद साफ है. ये दिल्ली में अच्छे काम को नहीं होने देना चाहते.
सीएम ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला
अरविंद केजरीवाल ने कहा, शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ. असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए. हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया है और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया. मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा, अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी.ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ. AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है.
बता दें कि मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में से 18 विभाग संभाल रहे सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार शाम को गिरफ्तार किया था, जबकि फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन — जिन्होंने शानदार हेल्थकेयर मॉडल और और शिक्षा मॉडल दिया, दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है. पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है. ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री ने जेल में डाल दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हमारे मंत्रियों झूठे केल में गिरफ्तार करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं. मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे.
केजरीवाल ने कहा, तय हुआ है कि आप घर-घर जाकर प्रचार करेगी, घर-घर जाएगी, हर व्यक्ति से बात करेगी. हम उन्हें समझाएंगे कि कैसे पीएम अति कर रहे हैं जैसे इंदिरा गांधी ने एक बार किया था ... लोग जवाब देंगे, वे सब कुछ देख रहे हैं और नाराज हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे