Delhi: CM Arvind Kejriwal ने लगवाई Coronavirus वैक्सीन, माता-पिता को भी दिलवाई पहली डोज
CM Arvind Kejriwal Took Coronavirus Vaccine: सीएम अरविंद केजरीवाल की उम्र अभी 52 साल है. वह पिछले 10 साल से डायबिटीज से पीड़ित हैं. केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ली.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वैक्सीन (CM Arvind Kejriwal Took Coronavirus Vaccine) लगवाई. सीएम केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता ने भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.
सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अभी मैंने और मेरे माता-पिता ने एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में टीका लगवाया है. हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. ये अच्छी बात है कि हमारे पास अब कोरोना (Coronavirus) से लड़ने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. हम तीनों ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगवाई है.
सीएम केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधा है. वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. किसी गलतफहमी में न रहें. जो भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित दायरे में आते हैं, वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. जितनी जरूरत पड़ेगी हम उतने सेंटर बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिकारी ने किया सुसाइड, होटल में कमरे का दरवाजा तोड़ निकाला गया शव
डायबिटीज से पीड़ित हैं सीएम केजरीवाल
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की उम्र अभी 52 साल है. वह पिछले 10 साल से डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज से ग्रसित होने के चलते सीएम केजरीवाल ने वैक्सीनेशन के इस चरण में वैक्सीन की पहली डोज ली.
बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वारयस वैक्सीन दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- एक्शन में योगी सरकार: मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो शार्प शूटर ढेर
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.
जान लें कि वैक्सीनेशन ड्राइव देशभर में 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी. इसके बाद 2 फरवरी, 2021 को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज देना शुरू कर दिया गया था.