अदालत ने अलकायदा के 6 सदस्यों को NIA की हिरासत में भेजा
Advertisement

अदालत ने अलकायदा के 6 सदस्यों को NIA की हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने हाल में पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किये गये अलकायदा के छह कथित सदस्यों को मंगलवार को चार दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया. 

फ़ाइल फोटो

दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने हाल में पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किये गये अलकायदा के छह कथित सदस्यों को मंगलवार को चार दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी. विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने आरोपियों को पूछताछ के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा.

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आतंकी संगठन के तीन अन्य संदिग्धों को भी सोमवार को हिरासत में भेज दिया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुसार केरल और पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे गये थे और पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल से जुड़े नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.

एजेंसी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को सोशल मीडिया मंच पर पाकिस्तान स्थित अलकायदा के आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था.

(इनपुट- एजेंसी भाषा)

Trending news