40 schools in Delhi Get Bomb Threats Via E-mail: दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की धमकी दिल्ली के फेमस डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी मिली है. स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है.
Trending Photos
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के चालीस से अधिक स्कूलों में फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी को ईमेल के जरिए भेजा गया है. 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे मेल आया. मेल भेजने वाले ने तीस हजार डॉलर मांगा है. बम की धमकी डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी मिली है. स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है. इसके बाद मामले की जानकारी फायर और पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.
DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, मांगे 30 हजार डॉलर, खाली कराए गए स्कूल, बच्चे भेजे गए वापस
दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों में समेत 40 स्कूलों में बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरा… pic.twitter.com/cc5dErvU7o
— Zee News (@ZeeNews) December 9, 2024
तीस हजार डॉलर मांगा
मेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे तो बड़ा नुकसान होगा. धमकी भेजने वाले ने बम न फोड़ने की बदले में 30 हजार डॉलर मांगे हैं. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी है.
#BigBreaking : दिल्ली के DPS आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल को बम की धमकी, बच्चों को घर भेजा गया #DelhiSchools #BombThreat | #ZeeNews @Chandans_live @_poojaLive pic.twitter.com/NzmIHGjH2j
— Zee News (@ZeeNews) December 9, 2024
पहले भी मिल चुकी हैं धमकी
इससे पहले 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी 21 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट हो गई थी. इससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. एक खालिस्तानी समर्थक टेलीग्राम ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उस टेलीग्राम के बारे में जानकारी जुटाई. हाल ही में कई स्कूलों, एयरलाइंस, होटलों और स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि अंत में यह घटनाएं झूठी साबित हुई हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा था कि एयरलाइनों को मिलने वाली झूठी धमकियों की संख्या 2023 में 122 से बढ़कर 2024 में 994 हो गई है, जो 714.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. जून में एयरलाइनों को 666 बम धमकियों वाली कॉल मिली हैं. जून में ऐसी 122 धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं, सितंबर और अक्टूबर 2023 में 15 धमकियों वाली कॉल दर्ज की गई थी.