दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप के इमरान हुसैन बल्लीमारान से जीते
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप के इमरान हुसैन बल्लीमारान से जीते

बल्लीमारान विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन ने दोबारा जीत दर्ज की.

बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बल्लीमारान विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन ने दोबारा जीत दर्ज की. AAP के इमरान हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी लता सोढ़ी को 36,172 वोटों से हरा दिया. इमरान हुसैन को कुल 65,612 वोट मिले और वहीं BJP की लता सोढ़ी को 29,434 वोट ही हासिल हुए. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के उम्मीदवार हारुन यूसुफ को मात्र 4,797 वोट ही मिले.

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP के इमरान हुसैन ने BJP के प्रत्याशी श्याम लाल को 33,877 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. इमरान हुसैन को कुल 57,118 वोट मिले और श्याम लाल को 23,241 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार हारुन युसूफ तीसरे नंबर पर रहे थे. हारुन युसूफ को मात्र 13,205 वोट ही मिल पाए थे.

बल्लीमारान विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद 1993 के बाद लगातर 20 साल तक 5 चुनावों में कांग्रेस के हारुन युसूफ बल्लीमारान सीट से जीतते रहे. हारुन युसूफ शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री भी रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP के इमरान हुसैन ने बल्लीमारान सीट जीत कर हारुन युसूफ के विजयरथ को रोक दिया था. बल्लीमारान सीट पर BJP का खाता अब तक नहीं खुला है.

Trending news