दिल्ली विधानसभा चुनाव: बवाना सीट पर आप ने जमाया कब्जा
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: बवाना सीट पर आप ने जमाया कब्जा

बवाना सीट से आप ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.

बवाना से आप के जय भगवान उपकार जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बवाना विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जय भगवान उपकार ने जीत दर्ज की. AAP के जय भगवान उपकार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रविंद्र कुमार को 11,526 वोटों के अंतर से हरा दिया. जय भगवान उपकार को कुल 95,455 वोट मिले और वहीं BJP के रविंद्र कुमार को 83,456 वोट हासिल हुए. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को केवल 12,716 वोट ही मिल पाए. बवाना सीट से आप ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.

इससे पहले साल 2015 के विधानसभा चुनाव में AAP के उम्मीदवार वेद प्रकाश ने BJP के प्रत्याशी गुगन सिंह को 50,023 वोटों के बड़े अंतर से मात दी थी. AAP के वेद प्रकाश को कुल 1,09,259 वोट मिले थे. आपको बता दें कि बवाना सीट पर साल 2017 में उपचुनाव भी हुआ था. तब AAP के विधायक वेदप्रकाश ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वो AAP के राम चंदर से हार गए थे.

बवाना विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद 1993 में पहली बार BJP को जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2008 में लगातार तीन बार बवाना सीट पर जीत दर्ज की. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 20 साल बाद एक बार फिर से बवाना सीट पर वापसी की. साल 2015 और 2017 में AAP ने बवाना सीट पर जीत दर्ज की.

Trending news