दिल्ली विधानसभा चुनाव: जनकपुरी सीट से आप के राजेश ऋषि दोबारा जीते
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: जनकपुरी सीट से आप के राजेश ऋषि दोबारा जीते

जनकपुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार राजेश ऋषि ने दोबारा जीत दर्ज की.

जनकपुरी से आप के राजेश ऋषि जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में जनकपुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार राजेश ऋषि ने दोबारा जीत दर्ज की. AAP के राजेश ऋषि ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी आशीष सूद को 14,917 वोटों के अंतर से हरा दिया. राजेश ऋषि को कुल 67,756 वोट मिले और वहीं BJP के आशीष सूद को 52,750 वोट ही हासिल हुए. कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार राधिका खेड़ा 2,064 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई.

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में जनकपुरी सीट पर AAP के राजेश ऋषि ने जीत दर्ज की थी. राजेश ऋषि ने BJP के उम्मीदवार जगदीश मुखी को 25,580 वोटों के अंतर से हरा दिया था. राजेश ऋषि को कुल 71,802 वोट मिले और वहीं जगदीश मुखी को 46,222 वोट ही मिल पाए थे. कांग्रेस की जनकपुरी सीट से तो जमानत तक जब्त हो गई थी. कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे. सुरेश कुमार को सिर्फ 4,699 वोट ही मिले थे.

जनकपुरी सीट के इतिहास की बात करें तो साल 1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद साल 1993 से 2013 तक हुए चुनावों में लगातार 5 बार BJP के जगदीश मुखी जनकपुरी से विधायक चुने गए. फिर साल 2015 के विधानसभा के चुनाव में AAP के राजेश ऋषि ने पहली बार जनकपुरी सीट से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि कांग्रेस का जनकपुरी से अभी तक खाता नहीं खुला है.

Trending news