दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इस बात की जानकारी गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इस बात की जानकारी गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर दी और उनके संपर्क में आए लोगों को ध्यान रखने व कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी.
आप के ये नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
गोपाल राय (Gopal Rai) से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा आप विधायक आतिशी (Atishi Marlena) भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के सभी नेता अब ठीक हो चुके हैं.
LIVE TV
ये भी पढ़ें- Coronavirus: दिल्ली में 5 दिन बाद पहली बार मौत के आंकड़ों में आई कमी
गोपाल राय ने ट्वीट कर दी जानकारी
गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, 'शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें.'
शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 26, 2020
दिल्ली में 5.45 लाख हुए कोरोना के कुल संक्रमित
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5246 नए केस सामने आए थे. इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 45 हजार 787 हो गई है. राजधानी में अब तक 8720 लोग कोविड-19 (Covid-19) से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
VIDEO