BJP vs AAP: 9 समन 18 बहाने! डर कर भाग रहे हैं केजरीवाल, बीजेपी ने साधा निशाना
Arvind Kejriwal: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, `जब कातिल कत्ल करता है न तो कितना भी होशियार कातिल क्यों न हो खून के धब्बे कहीं न कहीं छूट जाते हैं और आखिरकार कानून कातिल तक पहुंचता ही है.`
Delhi Politics: दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग जारी है. मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जो लोग हर दिन शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरों पर इल्जाम लगाते थे आज वो ही समन से भाग रहे हैं, समन से डर रहे हैं.'
पात्रा ने कहा, '6 महीने में 9 समन केजरीवाल को दिए गए लेकिन उन्होंने एक भी समन का सम्मान नहीं किया. 9 समन पर 18 बहाने बनाए.' उन्होंने कहा, पहला समन आया तो बहाना बनाया कि दिवाली है, दूसरा आया तो बहाना बनाया गर्वनेंस मेहत्वपूर्ण है, तीसरे समन पर कहा मैं विपस्ना करने जा रहा हूं, चौथे पर बोला कि असेंबली चल रही है, पांचवे पर बोले कि मध्य प्रदेश में चुनाव. इस तरह से उन्होंने 9 समन पर 18 बहाने बनाए.'
'अरविंद केजरीवाल ने किया लोगों के विश्वास का कत्ल'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'जब कातिल कत्ल करता है न तो कितना भी होशियार कातिल क्यों न हो खून के धब्बे कहीं न कहीं छूट जाते हैं और आखिरकार कानून कातिल तक पहुंचता ही है. अरविंद केजरीवाल ने लोगों के विश्वास और सच्चाई का कत्ल किया है.'
ईडी ने जारी किया नौवां समन
बता दें ईडी ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.
पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि नौवां समन जारी किया गया है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके. हालांकि मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है.
अदालत ने दी केजरीवाल को जमानत
दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले आठ समन में से छह की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी. एजेंसी ने इस मामले में दो दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था.