दिल्ली हॉफ मैराथन: 20 अक्टूबर को परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों से बचकर निकलें
Advertisement

दिल्ली हॉफ मैराथन: 20 अक्टूबर को परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों से बचकर निकलें

आगामी रविवार को दिल्ली में हॉफ मैराथन होने वाली है, जिसमें हजारों की तादाद में लोग हिस्सा लेंगे. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग 3 किलोमीटर से लेकर 21 किमी तक दौड़ेंगे.

6 अलग-अलग कैटिगरी में अलग-अलग तरह की दौड़ आयोजित की जाएगी..

नई दिल्ली: आगामी रविवार को दिल्ली में हॉफ मैराथन (Delhi Half Marathon) होने वाली है, जिसमें हजारों की तादाद में लोग हिस्सा लेंगे. 6 अलग-अलग कैटिगरी में अलग-अलग तरह की दौड़ आयोजित की जाएगी और उसमें हिस्सा लेने वाले लोग 3 किलोमीटर से लेकर 21 किमी तक दौड़ेंगे. इसके लिए साउथ दिलली में एक रूट तय किया गया है. सभी रन उसी रूट पर आयोजित की जाएंगी. इस दौरान रन वाले रूट और आस-पास की अन्य सड़कों से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से रविवार सुबह साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक डिस्टर्ब हो सकता है. 

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दौड़ में हिस्सा लेने वाले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अलावा जंतर-मंतर के पास जय सिंह रोड पर भी इकट्ठा होंगे. 10 किमी की एक दौड़ को छोड़कर अन्य सभी रन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर वहीं खत्म होगी, जबकि 10 किमी वाली रन जय सिंह रोड से शुरू होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर जाकर खत्म होगी. इस रन को सुबह 5:20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जबकि बाकी की सभी रन सुबह 6:40 बजे से 8:55 बजे के बीच शुरू होगी, लेकिन इनमें हिस्सा लेने वाले तड़के 4-5 बजे से ही वेन्यू पर जुटने शुरू हो जाएंगे.

सबसे बड़ी 21 किमी वाली मुख्य हॉफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, इंडिया गेट, राजपथ, जनपथ, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, रफी मार्ग, रेल भवन, रेड क्रॉस रोड, संसद मार्ग, पटेल चौक, कनॉट प्लेस से होते हुए वापस इसी रास्ते से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लौटगी. इस दौरान दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

LIVE टीवी:

रन में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए बारापूला, सुनहरी पूला, दयाल सिंह कॉलेज, इंडिया हैबिटेट सेंटर और स्कोप कॉम्प्लैक्स के पास पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जबकि वीआईपी पार्किंग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 5 से अंदर जाकर मिलेगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों हो सलाह दी है कि रविवार की सुबह वे मैराथन के रूट और उसके आस-पास के अन्य रास्तों से बचकर निकलें.

Trending news