कोरोना से मुक्ति की राह पर दिल्ली! नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या
Advertisement

कोरोना से मुक्ति की राह पर दिल्ली! नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 1 लाख 27 हजार 364 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 9 हजार 65 मरीज ठीक हो चुके हैं.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण  के 1041 नए मामले सामने आए हैं. जबकि ठीक 1415 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 26 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.

दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 1 लाख 27 हजार 364 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 9 हजार 65 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां फिलहाल 14 हजरा 554 एक्टिव मामले हैं. राजधानी में कोरोना से अभी तक 3745 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 

दिल्ली सरकार के मुताबिक, 8000 कोरोना पीड़ित होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि कोविड अस्पतालों में 3271 मरीज भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक, कोविड अस्पतालों में 12204 बेड्स खाली पड़े हैं. 

यहां बीते 24 घंटे में 18226 टेस्ट किए गए जिनमें 1041 पॉजिटिव मामले सामने आए. संक्रमण दर घटकर 5.71 फीसदी हो गई है. दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़तक 85.63 फीसदी हो गई है. जबकि डेथ रेट 2.94 फीसदी है.

Trending news