ट्रेनों पर कोहरे की मार, 19 रेलगाड़ियां लेट, हजारों पैसेंजर रद्द करवा चुके हैं टिकट
Advertisement

ट्रेनों पर कोहरे की मार, 19 रेलगाड़ियां लेट, हजारों पैसेंजर रद्द करवा चुके हैं टिकट

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें देर से पहुंचीं. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: कोहरे (Fog) की वजह से शुक्रवार को ट्रेनों (Trains) के देरी से चलने का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे (Northern Railway) की 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें देर से पहुंचीं. 

पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास का तापमान काफी कम होने और कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट-लतीफी के मद्देनजर 13 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा रद्द कर दी. बुधवार तक 13,412 यात्री अपना टिकट रद्द करा चुके थे. दूरंतो, राजधानी, मालदा, नई दिल्ली, फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई, अमृतसर एक्सप्रेस जैसी दूर से आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है.

दिल्ली के साथ ही शुक्रवार की सुबह पंजाब के कई इलाकों में भी कोहरा छाया रहा है. इसके अलावा राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा.

ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से
जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रही है. नांदेड़ अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है. लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस (5 घंटे लेट). वास्को-निजामुद्दीन-गोवा एक्सप्रेस (2 घंटे लेट), चेन्नई-न्यू दिल्ली जी टी एक्सप्रेस (02.30 घंटे लेट), रेवा-आनंद विहार रेवा एक्सप्रेस (2 घंटे लेट), भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी (3 घंटे लेट), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (3 घंटे लेट), भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला एक्स्प्रेस (2 घंटे लेट).

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर
वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में AQI  418 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं आरकेपुरम में AQI 372 रहा जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं रोहिणी में AQI 429 (गंभीर) दर्ज किया गया. 

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news