दिल्ली मेट्रो में देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया 38 साल का शख्स, हो रही है पूछताछ
Advertisement
trendingNow1509121

दिल्ली मेट्रो में देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया 38 साल का शख्स, हो रही है पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. 

आरोपी दिल्ली के लाजपतनगर का रहने वाला है. (फोटो साभार: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन से 38 साल के शख्स को देसी कट्टा रखने के आरोप में रविवार को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के एक्स रे स्कैनर ने जांच के दौरान विशाल सी के बैग में एक देसी कट्टे का पता लगाया जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया गया. वह दिल्ली के लाजपतनगर का रहने वाला है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि, दिल्ली मेट्रो में असलहा ले जाना मना है.

Trending news