अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन से 38 साल के शख्स को देसी कट्टा रखने के आरोप में रविवार को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के एक्स रे स्कैनर ने जांच के दौरान विशाल सी के बैग में एक देसी कट्टे का पता लगाया जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया गया. वह दिल्ली के लाजपतनगर का रहने वाला है.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि, दिल्ली मेट्रो में असलहा ले जाना मना है.