दिल्ली : रोहिणी की झुग्गी बस्ती में 70 झोपड़ियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
Advertisement

दिल्ली : रोहिणी की झुग्गी बस्ती में 70 झोपड़ियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आग लगने की यह घटना हुई. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से करीब 70 झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं. दिल्ली दमकल सेवा ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आग लगने की यह घटना हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात 12 बजकर 18 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और 14 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. तड़के 4:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-26 में लगी आग में करीब 70 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

fallback

वहीं कई साल से इस झुग्गी बस्‍ती में रहने वाले लोगों ने आग की घटना के बाद पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि झुग्‍गी में आग लगने की घटना की सूचना पुलिस को भी दी थी. लेकिन पुलिस ने इस पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news