नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर महिला पर फेंका तेजाब, परिचित शख्स पर आरोप
Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर महिला पर फेंका तेजाब, परिचित शख्स पर आरोप

30 साल की महिला पर एक शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर महिला पर फेंका तेजाब, परिचित शख्स पर आरोप

दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के बाहर शनिवार को एक 30 साल की महिला पर उसके परिचित शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ एक कावेरी (30) नाम की महिला पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि पीड़िता बिहार की रहने वाली है. वह 6 महीने पहले ही अपने पति को छोड़कर दिल्ली आई थी और रेलवे स्टेशन पर रहने लगी थी. इसी बीच उसकी पहचान एक दूसरे लावारिस शख्स से जान-पहचान हो गई और वह उसी के साथ रहने लगी. फिर उसको छोड़ दिया और फिर तीसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी. इससे नाखुश दूसरे वाले बॉयफ्रेंड ने महिला पर तेज़ाब फेंक दिया.

हालांकि, तेज़ाब में पानी मिला हुआ था, जिससे महिला के शरीर और आंख को ज्यादा क्षति नहीं हुई. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. पीड़िता को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखें- LIVE TV

Trending news