AIR INDIA ने किया सर्वर ठीक होने का दावा, 5 घंटे से पड़ा था ठप
Advertisement

AIR INDIA ने किया सर्वर ठीक होने का दावा, 5 घंटे से पड़ा था ठप

कंपनी के सीएमडी अश्‍वनी लोहानी ने यह दावा किया है. बता दें कि एयर इंडिया का सर्वर शनिवार अलसुबह 3:30 बजे से ठप पड़ा था. 

इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री परेशान. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया का सर्वर शनिवार सुबह पांच घंटे से अधिक समय तक ठप रहने के बाद ठीक कर लिया गया है. कंपनी के सीएमडी अश्‍वनी लोहानी ने यह दावा किया है. बता दें कि एयर इंडिया का सर्वर शनिवार अलसुबह 3:30 बजे से ठप पड़ा था. हालांकि अभी भी सुविधाएं पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाई हैं. यात्रियों को दुनियाभर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इससे दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बड़ी संख्‍या में यात्री परेशान हो रहे थे.

 

एयरलाइंस का सर्वर ठप होने का असर दुनियाभर में इसकी उड़ानों पर पड़ा. सैकड़ों उड़ानें इससे प्रभावित हो रही हैं.

fallback
इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री परेशान. फोटो ANI

वहीं एयर इंडिया की ओर से बयान जारी करके कहा गया था कि कंपनी की तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है. उसके अनुसार जल्‍द ही इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा. एयर इंडिया ने यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए खेद प्रकट किया है.

Trending news