वायु प्रदूषण पर संसदीय समिति ने बुलाई थी बैठक, तीनों MCD कमिश्नर ही नहीं पहुंचे, DDA से आए जूनियर अधिकारी
संबंधित संसदीय समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल इस बात से बेहद नाराज हो गए. अब उनकी तरफ से लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखा जाएगा.
Trending Photos

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खतरनाक हालात में होने के बावजूद एमसीडी के मुखियाओं की तरफ से इसे अनदेखा किया जा रहा है और वह भी बड़े स्तर पर. इसका प्रमाण शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक में देखने को मिला, जब दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बुलाई गई शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में तीनों एमसीडी के मुखिया ही नहीं पहुंचे.
दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण की भयावक स्थिति को लेकर शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आने को कहा गया था. लेकिन इस बैठक में तीनों MCD के कमिश्नरों में से कोई नहीं पहुंचा.
इस बैठक में केवल पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से डिप्टी सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी ही पहुंचे. और तो और डीडीए (DDA) की तरफ से भी जूनियर अधिकारी ही आए. बड़े अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से इस बैठक को टालना पड़ा.
संबंधित संसदीय समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल इस बात से बेहद नाराज हो गए. अब उनकी तरफ से लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखा जाएगा.
More Stories