2 हफ्ते की फरलो पर जेल से रिहा हुए अजय चौटाला, बेटे दुष्यंत के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
topStories1hindi589893

2 हफ्ते की फरलो पर जेल से रिहा हुए अजय चौटाला, बेटे दुष्यंत के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

जेल से रिहा होने पर अजय चौटाला ने कहा, 'बेटा तो बाप के नाम से जाना जाएगा.. उसकी मेहनत है, अकेले साथियों के की मदद से 11 महीने पहले पार्टी खड़ी कर, बड़े बड़े लोगों को बता दिया किया तुम क्या हो. कांग्रेस के साथ में नहीं जा सकते हैं जिसके विरोध में पैदा हुए हैं उसके साथ कैसे जा सकते हैं.'

2 हफ्ते की फरलो पर जेल से रिहा हुए अजय चौटाला, बेटे दुष्यंत के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

नई दिल्ली: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के पिता अजय चौटाला (Ajay Chautala) आज 14 दिन की फरोल पर जेल से रिहा हो गए. अजय चौटाला आज अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जननायक जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद आज प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आज जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला मनोहर लाल खट्टर सरकार सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.


लाइव टीवी

Trending news