कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अनिल विज बोले, 'लगता है नेहरू की आत्मा राहुल में आ गई है'
Advertisement

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अनिल विज बोले, 'लगता है नेहरू की आत्मा राहुल में आ गई है'

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था.

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: हरियाणा सरकर में मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देख कर लगता है की जवाहर लाल नेहरू की आत्मा राहुल गांधी में आ गई है. बता दें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है. 

बीजेपी नेता अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर को भारत से अलग करने का जो कोशिश  जवाहर लाल नेहरू ने की थी, उस सपने को पूरा करने का इरादा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में व्यक्त किया है.'

fallback

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस देशद्रोह की धारा ख़त्म करना चाहती है, ताकि लोग अपने घरों में पाकिस्तान के झंडे लगाएं ,पाकिस्तान  जिंदाबाद के नारे लगाएं और उनके  खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज नहीं हो . 370 को कांग्रेस ख़त्म नहीं करना चाहती है इसी धारा ने कभी कश्मीर को हिन्दुस्तान से मिलने नहीं दिया.'

अनिल विज ने कहा, 'कांग्रेस का मेनिफेस्टो आतंकवादियों को केंद्रित कर के बनाया  गया है ताकि वो मजबूत हो सकें .  खून का एक एक कतरा  बह जायेगा लेकिन  कांग्रेस के इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.' 

कांग्रेस ने मंगलवार जारी किया घोषणापत्र 
गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के वादे के साथ जम्मू-कश्मीर में आफ्सपा की समीक्षा की बात की गई है. 

पार्टी ने देशद्रोह से जुड़ी धारा खत्म करने, आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता, शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसदी खर्च करने, सरकारी सेवाओं की 22 लाख रिक्तियों को भरने, ग्रामीण स्तर पर हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने, राफेल एवं भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कराने, राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने जैसे कई प्रमुख वादे किए हैं. 

संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, घोषणापत्र समिति के प्रमुख पी चिदंबरम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र कांग्रेस मुख्यालय में यहां जारी किया गया. 

Trending news