एक्वा लाइन की सेवा कामकाजी दिनों में सुबह छह बजे से रात दस बजे और सप्ताहांत पर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सोमवार से शुरू होने के बाद व्यस्त समय के दौरान 15 मिनट की बजाय दस मिनट के अंतराल पर मिलेगी. नोएडा मेट्रो रेल प्राधिकरण (एनएमआरसी) ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार सुबह आठ बजे से 11 बजे और शाम को पांच बजे से आठ बजे तक मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएंगे. एक्वा लाइन की सेवा कामकाजी दिनों में सुबह छह बजे से रात दस बजे और सप्ताहांत पर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. प्राधिकरण ने बताया कि सोमवार से उसके 10 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
पार्किंग की सुविधा सेक्टर 51, 76, 101, 81, 137, 142, नॉलेज पार्क, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा स्टेशनों पर मिलेगी. एनएमआरसी के अनुसार, एक्वा लाइन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 29.7 किलोमीटर की दूरी पर 21 स्टेशन हैं.
Aqua लाइन मेट्रो के किराये के प्रस्ताव को हरी झंडी
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की शुक्रवार को हुई 18वीं बोर्ड बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के किराये के प्रस्ताव को हरी झंडी प्रदान कर दी गई. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन ने बताया कि न्यूनतम किराया 10 रुपये तथा अधिकतम किराया 50 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है.
बोर्ड द्वारा मंजूर किराया सूची में दो स्टेशन के लिए 15 रुपये, 3-6 स्टेशन के बीच 20 रुपये, 7-9 स्टेशनों तक 30 रुपये, 10-16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये तथा 17 एवं उससे अधिक स्टेशनों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये किराया निर्धारित किया गया. वहीं स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए न्यूनतम किराया नौ रुपये तथा अधिकतम 45 रुपये तय किया गया है. यानी स्मार्ट कार्ड धारकों को अन्य लोगों के मुकाबले 5 फीसदी की किराये में छूट मिलेगी.