AAP के लिए चुनाव प्रचार की रणनीति बनाएंगे प्रशांत किशोर, केजरीवाल ने बुलाया
Advertisement

AAP के लिए चुनाव प्रचार की रणनीति बनाएंगे प्रशांत किशोर, केजरीवाल ने बुलाया

केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक अब 'आप' के लिए काम करेगी. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर

नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (aap) ने कमर कस ली है. शनिवार सुबह आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने बड़ी घोषणा की है. 

केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की कंपनी आई पैक अब 'आप' के लिए काम करेगी. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मुख्यमंत्री के ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा है- अबकी बार 67 पार. 

बता दें कि इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी (आईपैक) प्रशांत किशोर की संस्था है. आईपैक चुनाव प्रबंधन का काम करती है. प्रशांत किशोर को देश के बड़े चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है. वह पीएम मोदी के साथ भी काम कर चुके हैं. किशोर कांग्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं. 

वहीं आईपैक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा है, 'पंजाब के चुनाव नतीजों के बाद हमें यह पता चल गया था कि आप सबसे मजबूत विपक्षी थे, जिनका हमने सामना किया. आपके साथ जुड़ने पर खुशी है.'

Trending news