तीसरी बार दिल्ली का सीएम बने अरविंद केजरीवाल, 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
Advertisement
trendingNow1641298

तीसरी बार दिल्ली का सीएम बने अरविंद केजरीवाल, 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ

 इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए केवल दिल्ली से ही नहीं हरियाणा, पंजाब समेत देश के कई राज्यों से आप के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं. 

तीसरी बार दिल्ली का सीएम बने अरविंद केजरीवाल, 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप ली. दोपहर 12.15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल के अलावा 6 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ये मेरी अकेले की जीत नहीं है. ये दिल्ली के लोगों की जीत है.

ये दिल्ली की जीत है
अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद हमेशा की तरह दिल्ली की जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, 'आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं है, ये एक एक मां की जीत है, एक एक बहन की जीत है. ये हर छात्र युवा की जीत है. पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है. कि हम कैसे एक एक दिल्लीवाले की जिंदगी की खुशहाली ला सके. अगले पांच साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी. सब लोग अपने अपने गांव में बोल देना हमारा बेटा दोबारा सीएम बन गया है अब चिंता की बात नहीं है. जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उनका भी मुख्यमंत्री. मैं सभी का सीएम हूं जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उसका भी सीएम हूं.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को मैं अकेला नहीं चलाता हूं. दिल्ली को रेहड़ी वाले चलाते है, ऑटो वाले चलाते है, कंडक्टर चलाते हैं, मजदूर चलाते हैं, डॉक्टर, शिक्षक, व्यापारी, ड्राइवर सब चलाते हैं. आज ये सभी हमारे मुख्य अतिथि हैं.

फ्री कहने वालों को जवाब
केजरीवाल ने कहा, 'दोस्तों इस संसार में जितनी भी अनमोल चीजे हैं. वो सब फ्री है. मां जो अपने बच्चे को प्यार करती है वो फ्री होता है. श्रवण कुमार ने अपने मां बाप को तीर्थ यात्रा करवाई वो उसका फर्ज है. मैं क्या अपने सरकारी स्कूलों के बच्चों से फीस लेने लगूं. क्या मैं अपने अस्पतालों में मरीजों से पैसे लेना शुरू कर दूं. लानत है मेरी जिंदगी पर अगर मैंने ऐसा करना शुरू किया तो. हम चाहते हैं कि एक ऐसा समय आएगा जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा. दोस्तो ये संभव इस नई राजनीति से होगा जिसकी शुरुआत आपने इस राज्य से की है.'

मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव में जो राजनीति होनी थी वो हो गई. अब दिल्ली को आगे ले जाने के लिए हमें सबकों मिलक काम करना है. विपक्ष ने चुनाव में मेरे बारे में जो कुछ भी कहा उसे मैंने माफ कर दिया. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. हमें मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना है. दिल्ली में नई तरह की राजनीति को जन्म दिया है. ये राजनीति है 24 घंटे बिजली देने की. यह राजनीति अच्छे स्कूल देने की है, अच्छे अस्पताल देने की है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार है.'

इस बार केजरीवाल ने नया गाना गाया
हर बार शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल 'इंसान का इंसान से हो भाईचार यही पैगाम हमारा' गाना गाते थे लेकिन इस बार उन्होंने नया गाया. केजरीवाल ने इस बार 'हम होंगे कामयाब गाना गाया...' यह गीत बीसवीं सदी में नागरिक अधिकार आंदोलन का प्रधान स्वर बना. इस गीत को आमतौर पर "I'll Overcome Some Day" से काव्यावतरित माना जाता है, जो चार्ल्स अल्बर्ट टिंडले द्वारा गाया गया था और जिसे 1900 में पहली बार प्रकाशित किया गया था. इस गाने का गिरीजा प्रसाद माथुर ने हिंदी में अनुवाद किया.

6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
ठीक 12.15 बजे एलजी अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अरविंद केजरीवाल के बाद पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया के बाद शकूर बस्ती से आप विधायक सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद बाबरपुर से आप के विधायक और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य गोपाल राय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. गोपाल राय ने स्वतंत्रता के शहीदों को साक्षी मानकर शपथ ली. नजफगढ़ से आप के विधायक कैलाश गहलोत ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

कैलाश गहलोत दूसरी बार केजरीवाल कैबिनेट में शामिल हुए है इसके बाद बल्लीमारन से विधायक इमरान हुसैन ने अल्लाह को साक्षी मानते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इमरान हुसैन दूसरी बार केजरीवाल सरकार में मंत्री बन रहे हैं.सीमापुरी से आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने तथागत बुद्ध की शपथ ली.

fallback

 पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन आप के कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटू मफलरमैन' अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया गया.

 

Trending news