दिल्ली में ऑड ईवन दोबारा लागू करने पर विचार, सोमवार को लेंगे फैसला: केजरीवाल
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में ऑड ईवन योजना को लागू किया था.
Trending Photos

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में अगर प्रदूषण ( Pollution) कम नहीं हुआ तो ऑड - ईवन (Odd Even) को फिर से लागू किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में आखिरी फैसला सोमवार को लिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मौसम को लेकर इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में एयर क्वालिटी 2 से 3 दिन में सुधर सकती है. अगर एयर क्वालिटी बेहतर नहीं होती है तो हम 18 नवंबर को ऑड-ईवन स्कीम को बढ़ाने पर फैसला लेंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal: As per weather forecast, air quality in Delhi to improve in the next 2-3 days. If the air quality doesn't improve, we will take a decision on extending Odd-Even vehicle scheme on November 18 pic.twitter.com/S9J7jrZPSD
— ANI (@ANI) November 15, 2019
बता दें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में ऑड ईवन योजना को लागू किया था. ऑड-ईवन नियम के तहत ऑड (विषम- 1,3,5,7,9) तारीख को ऑड नंबर की कार और ईवन (सम संख्या - 2,4,6,8,0) तारीख को इवन नंबर की कार चलेगी.
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालात इतनी चिंताजनक है कि दिल्ली सरकार को 14 और 15 नवंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश देना पड़ा था. इससे पहले भी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद करने का आदेश दिल्ली सरकार ने दिया था.
More Stories