सिरसा: पूर्व अकाली विधायक ने सुखबीर बादल से पूछा, 'क्या मनप्रीत बादल को भी जूते की माला पहनाएंगे?'
Advertisement

सिरसा: पूर्व अकाली विधायक ने सुखबीर बादल से पूछा, 'क्या मनप्रीत बादल को भी जूते की माला पहनाएंगे?'

बलकौर सिंह ने कहा, 'सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान हैं और उन्हें अपने पद का ख्याल रखकर बयान देना चाहिए.' बलकौर सिंह पिछली बार अकाली दल के टिकट पर चुनाव जीते थे.

बलकौर सिंह ने कहा, 'सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान हैं और उन्हें अपने पद का ख्याल रखकर बयान देना चाहिए.' (फोटो-@balkaursinghbjp और फाइल फोटो)

विजय कुमार, सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) में अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर बादल पर निशाना साधा है. बलकौर सिंह कालांवाली विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल सुखबीर बादल ने बलकौर सिंह के पोस्टर पर जूतों का हार पहनाने की बात कही थी. बलकौर सिंह ने सुखबीर बादल के बयान की निंदा करते हुए कहा कहा कि क्या बादल परिवार अकाली दल छोड़ने वाले मनप्रीत बादल को भी जूतों का हार पहनाएंगा?

बलकौर सिंह ने कहा, 'सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान हैं और उन्हें अपने पद का ख्याल रखकर बयान देना चाहिए.' बलकौर सिंह पिछली बार अकाली दल के टिकट पर चुनाव जीते थे.

पूर्व अकाली नेता ने बताया, 'मैंने अकाली दल इसलिए छोड़ा क्योंकि हरियाणा में उसका कोई भविष्य नहीं था. हालांकि अकाली यहां चुनाव जरूर लड़ा है लेकिन वह यहां ना तो सत्ता में आने की स्थिति में है और ना ही विपक्ष की भूमिका निभाने की स्थिति में है. बीजेपी का हरियाणा में भविष्य उज्ज्वल है. मैं कालांवाली हलके को सत्ता के साथ रखना चाहता हूं. इस बार मैं पहले से ज्यादा वोटों से जीतूंगा.'

यह भी पढ़ेंः पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनीं हरियाणा की ये VIP सीटें, सभी की प्रतिष्ठा दांव पर

बलकौर सिंह का कहना है  'मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कालांवाली में जनसभा करने के बाद कालांवाली की तस्वीर और बदलेंगी और पहले दोनों चुनावो में अकाली दल का विधायक बनने के बाद इस बार पहली बार बीजेपी का विधायक बनेगा.'

Trending news