दिल्ली मेट्रो का पहरेदार बनेगा इस नस्ल का कुत्ता, ओसामा का ठिकाना सूंघकर कर दिया था पाकिस्तान को नंगा
topStories1hindi557347

दिल्ली मेट्रो का पहरेदार बनेगा इस नस्ल का कुत्ता, ओसामा का ठिकाना सूंघकर कर दिया था पाकिस्तान को नंगा

खास बात ये है कि बेल्जियन मालिंस (Belgian malinois) नाम के जिस प्रजाति के कुत्तों को दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा उसने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके खुफिया ठिकाने को ढूंढने में अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी.

दिल्ली मेट्रो का पहरेदार बनेगा इस नस्ल का कुत्ता, ओसामा का ठिकाना सूंघकर कर दिया था पाकिस्तान को नंगा

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाईअड्डा (IGI) और दिल्ली मेट्रो हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है. इन जगहों की सुरक्षा CISF के लिए चुनौती बना हुआ है. खुफिया एजेंसियों की ओर से फिदायीन (आत्मघाती) हमलों के इनपुट हमेशा मिलते रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ अब अपने श्वान दस्ते (डॉग स्कवॉड) में एक खास प्रजाति के कुत्ते को शामिल करने की योजना बना रही है. 


लाइव टीवी

Trending news